जिला में 62 सड़कों पर थमी रफ्तार

By: Jan 9th, 2017 12:07 am

newsचंबा —  बर्फबारी व बारिश के कारण चंबा जिला की 60 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप होकर रह गई है। बर्फबारी के कारण चंबा, तीसा व भरमौर के अधिकतर संपर्क मार्गों पर दो दिनों से वाहन नहीं चल पा रहे हैं। बर्फबारी के कारण अकेले लोक निर्माण विभाग के चंबा मंडल को ही पौने दो करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वाहनों की आवाजाही ठप होने से रोजमर्रा जरूरत की वस्तुएं न पहुंच पाने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़कर रह गई हैं। रविवार को बर्फबारी का दौर थमने के बाद लोक निर्माण विभाग बंद मार्गों पर यातायात बहाली के लिए जेसीबी मशीनों के जरिए बर्फ  हटाने का काम युद्धस्तर पर छेड़ा दिया है। जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण चंबा मंडल के अधीन पड़ने वाले चंबा, तीसा व बैरागढ़ उपमंडलों में 35 सड़कों पर यातायात ठप होकर रह गया है। चंबा के चंबा-परोथा-कुरैना, कीड़ी-लग्गा,चंबा-जोत,चंबा- खजियार, चंबा-जुम्महार, सिंगी-कोहलड़ी और तीसा उपमंडल के भंजराडू- बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा, तरेला- मंगली, भंजराडू- झज्जाकोठी- सनवाल, जुंगरा- खजुआ- बिहाली, चंबा- चांजू, चंबा- चरडा, चंबा- जसौरगढ़, डुगली- कैंथली, नकरोड़़- भराडा व बघेईगढ़ मार्गों पर पिछले दो दिनों से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। बर्फबारी के कारण भरमौर मंडल के 26 संपर्क मार्ग बंद होकर रह गए हैं। सुनारा-कुंडी, लिल्ह, छतराड़ी, चौभिया, कुगति, तुंदाह, होली व न्याग्रां मार्ग पर बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने से वाहन नहीं चल पा रहे हैं। चंबा-भरमौर-होली मुख्य मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही खड़ामुख तक समिति होकर रह गई है। खड़ामुख की सटीक चढ़ाई पर बर्फबारी के बाद बढ़ी फिसलन के चलते चालक वाहन को आगे ले जाने का जोखिम नहीं उठा रहे हैं। सलूणी मंडल के हिमगिरि मार्ग और भांदल से आगे वाहनों की आवाजाही थमने से दर्जनों पंचायतें शेष विश्व से कटकर रह गई हैं। डलहौजी मंडल की खजियार-डलहौजी और डलहौजी-बलेरा मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद पड़े हुए हैं। रविवार सवेरे बर्फबारी का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग बंद मार्गों को खोलने में जुट गया है, मगर दोपहर बाद मौसम के करवट बदलने से विभाग को काम रोकना पड़ा है। हालांकि विभाग का दावा है कि सोमवार सवेरे तक बर्फबारी के कारण अस्सी फीसदी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बना दी जाएगी। चंबा-भरमौर व चंबा-सलूणी तक मुख्य मार्ग से बर्फ  हटा दी गई है। मगर बर्फबारी के कारण मार्ग पर फिसलन होने से वाहन चालक ड्राइविंग से परहेज बरत रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App