जीतकर भी नहीं मिला मेडल

By: Jan 17th, 2017 12:02 am

मुंबई—14वें स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन के दौरान एक बेहद हैरान करने वाली घटना हुई। एक महिला धावक तीसरे नंबर पर रही, लेकिन अधिक समय लगने कि वजह से आयोजक पहले और दूसरे नंबर की विजेता को प्राइज भी बांटने लग गए। भारतीय महिलाओं में ज्योति गावते ने 2 घंटे 50 मिनट और 53 सेकेंड के समय के साथ पहला, श्यामली सिंह ने 3 घंटे 08 मिनट और 41 सेकेंड का समय निकालकर दूसरा और जिग्मेत डोलमा ने 3 घंटे 14 मिनट और 38 सेकेंड में मैराथन पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया। लद्दाख की जिग्मेत डोलमा को इस देरी की वजह अपना इनाम पाने और पोडियम पर चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जिग्मेत ने ज्योति से करीब 25 मिनट अधिक लिया। इस दौरान कुछ दुविधा हुई और आयोजक मेडल ज्योति और श्यामली को मेडल देने लगे। जिग्मेत ने मिरर से कहा कि मैं समझ नहीं पाई कि वे ऐसा क्यों कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App