जुर्माना माफी योजना से 1.43 लाख को लाभ

By: Jan 7th, 2017 12:02 am

सभी बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यधारा से जोड़ने को शुरू की योजना

चंडीगढ़ —  हरियाणा में सभी बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यधारा में लाने के लक्ष्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जुर्माना माफी योजना, 2016 और स्वैच्छिक घोषणा योजना, 2016 ने बड़ी सफलता हासिल की है। 31 दिसंबर 2016 तक 1.43 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने इन योजनाओं का लाभ उठाया। प्रदेश के सभी जिलों के उपभोक्ताओं की मांग करने पर इन योजनाओं की समय अवधि बढ़ाकर 31 जनवरी 2017 तक कर दी गई। जो उपभोक्ता किसी कारण इन योजनाओं का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें राज्य सरकार द्वारा एक अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।  पूरे प्रदेश के करीब 1.8 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ उठाया। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी नौ सर्किलों में 63 हजार से अधिक उपभाक्ताओं और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी नौ सर्किलों में 44 हजार से अधिक उपभाक्ताओं इस योजना का लाभ लिया। स्वैच्छिक घोषणा योजना, 2016 उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई थी, जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हैं या उन्होंने किसी बहकावे में आकर मीटर में छेड़खानी की है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी नौ सर्किलों में 30 हजार से अधिक उपभाक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने मीटर बदलवाए। उन्होंने आगे बताया कि इन दोनों योजनाओं की सफलता से न केवल विभाग को वित्तीय लाभ हुआ है बल्कि उपभोक्ताओं को अपने नाम बकाएदारों की सूची से निकालने में भी सहायता मिली है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की सभी बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं या उनके मीटर खराब अथवा छेड़छाड़ किए हैं वे इन योजनाओं में शामिल होकर राज्य में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लक्ष्य को साकार करने में सहायक बनें और सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App