जैविक खेती पर 20 हजार

By: Jan 4th, 2017 12:02 am

गढ़ी गौसाई के किसान मेले में मुख्यातिथि ने किसानों को बताई योजनाएं

यमुनानगर— कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सरस्वती नगर खंड के गांव गढ़ी गौसाई में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान मेले का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा किसान आयोग के सदस्य डा. आरएस वालियान ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। इस किसान मेले में लगभग 800 किसानों ने भाग लिया। किसान मेले में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फ सल अवशेषों को आग से होने वाले नुकसान के संबंध में कृषि विशेषज्ञों एवं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को विस्तार से जानकारी दी। हरियाणा किसान आयोग के सदस्य डा.आरएस वालियान ने किसानों का आह्वान किया कि वे कृषि में वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग करें। किसान अपने खादों के साथ-साथ हरी खाद, केंचुआ खाद, जैव उर्वरक, मुर्गी की खाद व गोबर की खाद का प्रयोग करें।  कृषि में बढ़ते हुए खर्चों को कम करने के लिए डेरी फ ार्मिग, मधुमक्खी पालन, केंचुआ खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन व कृषि वाणिकी को भी अपनाएं। उपकृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास ने प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके  तहत बहुत कम खर्च में फसलों का बीमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर जिला में 50 किसान कलस्टर बनाकर जैविक खेती करते हैं तो उस कलस्टर में शामिल हर किसान को प्रति वर्ष 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र दामला के वैज्ञानिक आरएसटाया, कृषि विभाग के विनित जैन, किसान क्लब के अध्यक्ष एसपी सिंह, उपमंडल कृषि अधिकारी सतबीर सिंह, सहायक कृषि अभियंता विनीत कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र दामला के वैज्ञानिक बीआर कांबोज व एनके गोयल, सहायक गन्ना विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीओ विरेंद्र कंबोज सहित विभिन्न गांव के सरपंच नीरज गोस्वामी, लाल सिंह पिंजौरा, मनजीत तलाकौर, राजबीर सुखदासपुर, सुरेंद्र सिंह व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। किसान मेले में प्रश्रोतरी कार्यक्रम का आयोजन करके विजेता किसानों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App