जोकोविच ने जीता कतर ओपन

By: Jan 9th, 2017 12:06 am

जोकोविच ने जीता कतर ओपनदोहा— गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। शीर्ष वरीय मरे और पूर्व नंबर वन जोकोविच दोनों के लिए ही यह वर्ष का पहला खिताबी मुकाबला था और जोकोविच ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर नए साल की शानदार शुरुआत की। जोकोविच का यह 67 वां करियर खिताब है। जोकोविच ने इस जीत से मरे की लगातार 28 एटीपी टूर जीत का क्रम तोड़ दिया। जोकोविच का जुलाई के बाद से यह पहला खिताब है। जोकोविच ने तब रोजर्स कप जीता था। सर्बियाई खिलाड़ी ने खिताबी जीत के बाद कहा मेरे लिए नए साल की इससे बेहतर शुरुआत कोई और हो ही नहीं सकती। इस टूर्नामेंट में सभी पांच मैच खेलना और नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ तीन घंटे तक खेलना तथा रोमांचक मैच जीतना एक सुखद एहसास देता है। निश्चित रूप से यह वर्ष की शानदार शुरुआत है। मरे ने सितंबर में डेविस कप में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हारने के बाद अब जाकर मैच गंवाया है। इस दौरान मरे ने एटीपी वर्ल्ड फाइनल्स सहित पांच खिताब जीते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App