जोड़ मेला…शोभायात्रा संग होगा आगाज

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

संतोषगढ़ —  स्थानीय गुरु रविदास मंदिर में सालाना जोड़ मेला  इस 21 व 22 जनवरी को मनाया जाएगा,  जबकि इस बार जोड़ मेला ख्वाजा पीर जी को समर्पित किया जाएगा। रविवार को देर शाम नगर परिषद संतोषगढ़ के ऐतिहासिक गुरु रविदास मंदिर में जोड़ मेला कमेटी व मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जोड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने की। इस दौरान जोड़ मेला कमेटी के चेयरमैन प्रीतम चंद संधू व मंदिर के प्रधान  बाल कृष्ण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजित बैठक में इस 21 व 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई, जिसमें 21 जनवरी को प्रति वर्ष की तरह भव्य शोभायात्रा का आयोजन सुबह 10 से किया जाएगा। शोभायात्रा संतोषगढ़ गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर वाया नंगड़ा, ऊना, बहडाला, मैहतपुर से वापस संतोषगढ़ के ख्वाजा मंदिर में पहुंचेगी। जोड़ मेला के अध्यक्ष बलवीर बग्गा ने बताया कि शोभायात्रा के आयोजन में बहडाला में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा। राष्ट्रीय संत बाबा बाली जी, पंजाब से संत निर्मल दास जी, संत बिहारी जी सहित कई हिमाचल पंजाब के कई संत महापुरुष 22 जनवरी को प्रवचन वर्षा से संगत को निहाल करेंगे। वहीं धार्मिक आयोजन में पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक विजय रंगीला, सन्नी मित्तल, सूफी गायक तीज नगीना व गायिका आलिया अंजान गुरु रविदास जी की महिमा का गुणगान करेंगी। चेयरमैन प्रीतम चंद संधू ने कहा कि पिछले दस वर्षों से जोड़ मेले का आयोजन सफल रूप से किया जा रहा है। उन्होंने जिला व प्रदेश भर के गुरु रविदास अनुयायियों से जोड़ मेले में बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।

रामलीला मैदान में निकाली शोभायात्रा

दौलतपुर चौक —दौलतपुर रामलीला मैदान में सोमवार को शुरू हो रही सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन से पूर्व भगवता आचार्य भारत भूषण आचार्य जनकराज, आचार्य दीपक, आचार्य अभिमन्यु की अगवाई में दौलतपुर बाजार में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस  मौके पर कथा आयोजक शक्ति देवी, वीना देवी, प्रवीण, रीटा, प्रियंका,  रामपाल, लाली शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील चौधरी, बाल कृष्ण, कैप्टन हैव्पी, संजय पूर्जा आदि ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App