ज्वालामुखी बस अड्डे पर दबिश

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

ज्वालामुखी —  नगर परिषद ज्वालामुखी की अध्यक्ष भावना सूद,कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार व  नगर पार्षदों राजिंद्र बबली, दीपक शर्मा ,कनिष्ठ अभियंता कमलकांत,ड्राफ्टसमैन राकेश चौधरी आदि ने दुकानदारों की लगातार मिल रही सफाई से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर शुक्रवार को बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और वहां पर पाई गई खामियों को लेकर सफाई के ठेकेदार को तुरंत बुलाकर उसको सख्त निर्देश दिए गए। वह  बस अड्डे ,कार पार्किंग व साथ लगते क्षेत्र की सफाई बढि़या व नियमानुसार करे वरना उसका ठेका भी रद्द किया जा सकता है। दुकानदारों ने नगर परिषद के इस अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि जब नगर परिषद लाखों रुपए सफाई व्यवस्था पर खर्च कर रही है तो ठेकेदार सफाई क्यों न करे। नगर परिषद को समय समय पर इस प्रकार के निरीक्षण हर वार्ड में करते रहने चाहिए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद हो जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष अनीश सूद ने नगर परिषद की प्रधान भावना सूद व कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार को बताया कि ज्वालामुखी एक विश्व विख्यात शक्तिपीठ है यहां की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। दुकानदारों व स्थानीय लोगों को सफाई व बिजली से संबंधित किसी प्रकार की भी समस्या नहीं आनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App