झीड़ी में ‘जिनकी हैं बेटियां’

By: Jan 5th, 2017 12:07 am

newsऔट —  वाग्देवी शिक्षा निकेतन हाई स्कूल झीड़ी का वार्षिक समारोह बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी ओंकार ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होकर बच्चों को पारितोषिक बांटे। स्कूल के प्रिंसीपल ब्रजेश महंत ने वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल का ब्यौरा मुख्यातिथि अन्य अतिथियों व अभिभावक वर्ग के समक्ष रखा। लिपाक्षी, अंकिता, शबनम, शिवानी, गायत्री व योगेश ने सरस्वती वंदना व वंदेमातरम् प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा गीत पर एलकेजी के बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया। मेरा नाम चिन-चिन चू व हवन करेंगे पर डांस आइटम में नन्हें मुन्नों ने खूब मस्ती की। छम्म छम्म गाने पर तनीशा, कंगन व पायल का डांस सराहनीय रहा, जिनको है बेटियां’ गाने पर नाच प्रस्तुत करके दूसरी व तीसरी की नन्हीं बच्चियों ने बेटी बचाओ का संदेश देते हुए कई आंखों को बरसने पर मजबूर कर दिया। इंडिया वाले गाने पर छठी के बच्चे अपने देश पर गर्व करते हुए झूमते दिखे। मोनालिका, सिमरन, कृतिका, संजना, स्नेहा व श्रेया ने चले जैसे हवाएं गीत पर बेहतरीन डांस करके माहौल को रुमानियत से भर दिया।

इन्हें मिला सम्मान

इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं में सारिका, शिवांग, निशांत, सिमरन, प्रांजल, स्मृति, समीर, अदिति, सुजल, प्रिया, भारती, सूर्यांश, देवांश, कुनाल, मनीष, लिपाक्षी, दामिनी, सक्षम, सूरज, चांदनी, ईशांत, नीरज, अक्षत, कामद, अभिषेक, अर्पण, आदर्श, तेजेंद्र, स्नेहा, सुमेर, तरुण, जितेंद्र, अतिश, ऋषभ, हर्ष, आर्यन, तमन्ना, अंतरा, शिवानी, मनीषा, अमीशा, शार्दुल, आकाश, शशि, शिवम, राजन, गौरव, अक्षय, ईशान व अनिकेत आदि को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App