टांडा के हर बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन

By: Jan 7th, 2017 12:01 am

टीएमसी – प्रदेश के दूसरे मेडिकल कालेज टांडा में अब मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से तड़पना नहीं पड़ेगा। नववर्ष में टीएमसी में ऑक्सीजन की सप्लाई आखिर शुरू कर दी गई है। दो साल पहले आए पांच करोड़ 45 लाख के इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी। क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडर ऊपर मंजिल तक पहुंचाना मुश्किल काम था। गौरतलब है कि कई बार मरीजों की जान पर बन आती थी, लेकिन अब मरीजों को 24 घंटे बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई मिला करेगी। अभी टैंक का काम होना बाकी है, जिसके शीघ्र पूरा होने की बात कही जा रही है। अभी हाल ही में धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के नुमाइंदों और विभाग के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में इसका ट्रायल किया गया था, जो कि सफल रहा। 500 बेड वाले टांडा अस्पताल में रोजाना 1100 से 1200 के बीच ओपीडी होती हैं। अस्पताल के सभी वार्डों में हर बेड तक ऑक्सीजन की पाइप लाइन पहंुचाई गई है। वहां ऑक्सीजन सप्लाई का पूरा सिस्टम है। 24 घंटे जब भी किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो तुरंत वहां तैनात डाक्टर या नर्स पाइप में लगी नोजल खोलकर एकदम रोगी को ऑक्सीजन दे सकता है।

पहले सिलेंडरों से होती थी सप्लाई

टीएमसी में पहले सिलेंडरों के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, जो कि काफी कठिन होता था। सिलेंडरों को चौथी मंजिल तक पहंुचाते-पहुंचाते काफी वक्त लग जाता था, जिससे मरीज को काफी परेशानी होती थी। ये सिलेंडर मंडी स्थित ऑक्सीजन प्लांट से मंगवाए जाते थे। इसके लिए पहले टेंडर करवाने पड़ते थे, जो कि एक लंबी प्रक्रिया थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App