टाहलीवाल में हर कहीं बिक रहा नशा

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

टाहलीवाल – औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में इन दिनों शराब का कारोबार इतना बढ़ गया है कि दुकान से किराना खरीदना मुश्किल और अवैध शराब खरीदना आसान हो गया है, वहीं क्षेत्र में शराबियों की हुल्लड़बाजी से जनता भी परेशान हो रही है। अवैध शराब ग्रामीण स्तर पर धड़ल्ले से बेची जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र की कुछ दुकानों पर बिना बेरोकटोक पैग सेल की जा रही है। यह सब अवैध कारोबार टाहलीवाल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सरेआम हो रहा है। इस सारे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस की अब तक की कार्रवाई धीमी पड़ी हुई है, जिससे अवैध शराब का धंधा करने वालों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में सरकार से मंजूरशुदा शराब के ठेकों के अलावा कुछ लोग अवैध शराब को बेच रहे हैं। ऐसे लोग दुकानों, घरों में तो शराब बेचते हैं। इसके साथ-साथ कुछ लोग तो प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों के समीप भी खुलेआम दारू बेच रहे हैं। यह सब कार्रवाई पुलिस चौकी टाहलीवाल के क्षेत्र में बेरोकटोक जारी है। टाहलीवाल के साथ लगते गांव बाथू, नंगलकलां व टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बेचने के साथ-साथ इसकी तस्करी भी की जा रही है। टाहलीवाल के साथ पंजाब क्षेत्र लगने के कारण इस क्षेत्र में पंजाब से भी अवैध दारू की आपूर्ति धड़ल्ले से की जा रही है, वहीं स्थानीय दारू को भी सीमा क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है। शराब की बिक्री जोरों से होने के कारण कई परिवार तो बिखराव की स्थिति में पहुंच गए हैं और कई नशे के आदि हो गए हैं, तो कई लोग जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। हैरानी तो यह है कि स्थानीय पुलिस अवैध धंधे के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं। राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र रात्रा ने टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी को चिंतनीय विषय करार दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को शराब पर नुकेल कसने के लिए सख्त एक्शन लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App