टिकट के बदले मांगे 15 लाख

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

सतपाल गोसाईं ने भाजपा पर जड़ा भ्रष्टाचार का आरोप

लुधियाना— पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व वरिष्ठ नेता एवं मंत्री सतपाल गोसाईं ने शनिवार को पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लुधियाना सेंट्रल से उन्हें टिकट देने के एवज में उनसे 15 लाख रुपए की मांग की गई और इसी वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो गए। श्री गोसाईं ने दावा किया कि उक्त राशि नहीं दे पाने के कारण लुधियाना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से उनका टिकट काट दिया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गोसाईं और उनके पोते तथा लुधियाना से पार्टी प्रवक्ता अमित गोसाईं ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उनके साथ स्थानीय पार्षद गुरदीप सिंह नीटू भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। उधर, भाजपा के राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने श्री गोसाईं के आरोपों को सिरे से खारिज करते कहा कि उनकी टिकट कट गया इसलिए वह नाराजगी में ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

पूर्व अकाली नेता हरमीत सिंह कांग्रेस में

पटियाला — पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की युवा शाखा के पूर्व नेता हरमीत सिंह पठानमाजरा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। श्री सिंह ने कांग्रेस विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हो रहे हैं। युवा शाखा की कोर कमेटी में रहे श्री पठानमाजरा ने कहा कि वह शिअद में घुटन महसूस कर रहे थे तथा इसलिए उन्होंने गत सितंबर में पार्टी को अलविदा कह दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App