टीबी रोगियों के एक्स-रे फ्री

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षय रोगियों का निःशुल्क एक्स-रे होगा। आशा वर्करों के साथ गठित टीम गांवों में जाकर क्षय रोगियों की पहचान करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने घुमारवीं में सोमवार को राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सक्रिय क्षय रोगी मामलों के खोज अभियान का शुभारंभ किया।  क्षय रोगियों की पहचान के लिए प्रदेश भर में तीन चरणों के तहत इस अभियान को छेड़ा जाएगा, जिसमें  16 से 30 जनवरी तक हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिलों के लिए यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने घुमारवीं में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षय रोग कर्मचारियों को 14 दोपहिया वाहन दिए, जिनमें 13 बाइक व एक स्कूटी शामिल है। इस अभियान के तहत 40 चौपहिया वाहन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। कौल सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में जुलाई में कुल्लू, मंडी व सोलन जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। जबकि तीसरा चरण दिसंबर माह में संपन्न होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि क्षय रोग की रोकथाम के लिए देश भर में प्रथम चरण में 50 जिला चिन्हित किए गए थे, जिनमें प्रदेश के तीन जिला शामिल है। उन्होंने कहा कि आगामी चरण में चंबा को आठ, कांगड़ा को 13, किन्नौर को तीन, कुल्लू को चार, मंडी को दस, लाहुल स्पीति को एक, सोलन को पांच, शिमला को आठ तथा सिरमौर को तीन दो पहिया वाहन उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक तिलक राज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरला चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष अमीचंद सोनी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नंद लाल शर्मा, घुमारवीं नगर परिषद उपाध्यक्ष रीता सहगल, के अतिरिक्त मुख्या चिकित्सा अधिकारी वीके चौधरी, खंड चिकित्सक अधिकारी डा. कमल किशोर, राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. आरके भरिया,  पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता,  भावना ठाकुर, पवना ठाकुर, तारा देवी, कैप्टन चंदेल सिंह के अलावा कई अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App