टीवी जर्नलिस्ट बनाएगा इक्डोल

By: Jan 13th, 2017 12:01 am

नए सत्र से शुरू होगा कोर्स, विशेषज्ञ तैयार कर रहे प्रोपोजल

शिमला —  एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्यन केंद्र में नए सत्र से छात्रों को नए कोर्स करने का अवसर मिलेगा। छात्रों के लिए इक्डोल सत्र 2015-17 से टीवी जर्नलिज्म कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पूरा प्रोपोजल भी विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सेज में यह पहला अवसर होगा कि छात्रों के लिए प्रदेश विवि में टीवी जर्नलिज्म कोर्स शुरू करेगा। अभी तक इस तरह का कोई कोर्स छात्रों के लिए अलग से नहीं था। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों को पत्रकारिता से जुड़ा कोर्स पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही इक्डोल में भी मास्टर इन मास कम्यूनिकेशन का कोर्स छात्रों के लिए चलाया गया है, लेकिन इन कोर्सेज में छात्र पत्रकारिता से जुड़े प्रत्येक विषय पढ़ते हैं, लेकिन अब टीवी जर्नलिज्म का कार्स शुरू होने से छात्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रोजगार पाने के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। इक्डोल प्रशासन इस कोर्स की विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के साथ मिलकर चलाएगा। इसके लिए पूरा प्रोपोजल भी इक्डोल के पत्रकारिता विभाग के प्रो. अजय श्रीवास्तव और विवि पत्रकारिता विभाग के चेयरपर्सन प्रो. विकास डोगरा द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस कोर्स को शुरू करने के लिए प्रसार भारती का सहयोग भी इक्डोल लेगा। प्रोपोजल तैयार होने के बाद टीवी जर्नलिज्म कोर्स के लिए प्रसार भारती के साथ एक एमओयू भी साइन किया जाएगा। इस एमओयू के तहत छात्र को ट्रेनिंग टीवी जर्नलिज्म में प्रसार भारती से करने का अवसर भी प्रदान हो सकता है। अभी कोर्स की फीस को लेकर और इस कोर्स में सीटें कितने रखी जानी है, इस पर फैसला होना बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App