टूरिस्ट बस लुढ़की 40 विदेशी घायल

By: Jan 22nd, 2017 12:15 am

newsnewsnewsस्वारघाट – शनिवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर बनेर शिव मंदिर के समीप विदेशी सैलानियों से भीर एक टूरिस्ट बस खाई में लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि बस दो पलटे खाने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बस में सवार दर्जनों जिंदगियां काल का ग्रास बनने से बाल-बाल बच गईं। हादसे में बस में सवार करीब 40 पर्यटक घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। तीन गंभीर रूप से घायल पर्यटकों  को एफआरयू नालागढ़ तो छह को बिलासपुर अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे पर्यटकों से भरी बस (यूपी-62टी-4647) जो कि मणिकर्ण  से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि अचानक गंभरपुल से स्वारघाट की चढ़ाई चढ़ते वक्त बनेर के शिव मंदिर के समीप बस अनियंत्रित होकर पीछे हट गई और सड़क से लगभग 20 फीट नीचे लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि बस दो पलटे खाने के बाद एक चीड़ के पेड़ के साथ अटक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को दी। जानकारी  मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों व वाहन चालकों की सहायता से बस में फंसे सभी पर्यटकों को बाहर निकाला तथा 108 व निजी गाडि़यों के माध्यम से सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट पहुंचाया। हादसे की खबर सुनते ही तहसीलदार स्वारघाट जसपाल और डीएसपी नयना देवी हैडक्वार्टर बलदेव दत्त भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेते रहे। राहत एवं बचाव कार्यों में समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ठाकुर, स्थानीय बनेर व डुंगी प्लेट के लोगों, टैक्सी चालकों, ट्रॉमा सेंटर स्वारघाट के कार्य में लगे मजदूरों ने अपना महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एफआरयू नालागढ़ व क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से एक-एक 108 एंबुलेंस हादसे के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई। पीएचसी स्वारघाट में एक ही डाक्टर होने के बावजूद सभी घायलों को अस्पताल के कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार देने में पूरी सहायता प्रदान की है।

गंभीर घायल

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बस चालक राजेश (36) नोरवो शेम (40) डोलमा (45) को पीएचसी स्वारघाट से एफआरयू नालागढ़ रैफर कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App