टेलेंट हंट ट्रायल में चुने 10 धावक

By: Jan 23rd, 2017 12:04 am

अगले माह जयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगे जौहर

धर्मशाला  – खेल नगरी धर्मशाला में रविवार को आयोजित टेलेंट हंट ट्रायल में 10 धावक चयनित हुए हैं। जिला कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर व चंबा सहित लाहुल स्पीति के करीब 1500 धावकों ने इस ट्रायल में भाग लिया। ट्रायल में चयनित हुए धावक फरवरी माह में जयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। धर्मशाला स्थित सिंथेटिक ट्रेक में रविवार को एनवाईसीएस तथा गेल इंडिया द्वारा ओलंपिक 2020 तथा 2024 के लिए धावकों के चयन को टेलेंट हंट ट्रायल का आयोजन किया। ट्रायल के शुभारंभ अवसर पर तिब्बत संसद के उप-सभापति आचार्य यशी फुंशुक बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इनके अलावा एनवाईसीएस के निदेशक उमेश दत्त, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। एनवाईसीएस के निदेशक उमेश दत्त ने बताया कि रविवार को धर्मशाला में हुए ट्रायल में 1500 धावकों ने भाग लिया। इसमें 100, 200 तथा 400 मीटर दौड़ में 11 से 14 वर्ष व 15 से 17 आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की चयन समिति द्वारा निर्धारित मानकों पर खरे उतरने वाले सौरभ गुलेरिया, लक्की, विनायक गुलेरिया, प्रतिमा, श्रेया, अश्वनी कुमार, नैंसी, प्रतीक सिंह राणा, कविता कुमारी तथा ज्योति बाला का चयन हुआ है। चयनित हुए धावक अब जयपुर में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल ट्रायल में चयनित होने वाले धावकों की पूरी कोचिंग एनवाईसीएस तथा गेल द्वारा करवाई जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान जितेेंद्र सोढ़ी तथा उत्तम चौधरी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा सचिन शर्मा, आकाशदीप जरियाल, ओम प्रकाश, संजय ठाकुर, अंकित शिंगारी, मनोज कालिया, निखिल सहित अन्य भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App