टैक्सी स्टैंड बना खरीड़ी खेल मैदान

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

नादौन – नादौन में बच्चों के लिए खेलने का एकमात्र स्थल खरीड़ी मैदान प्रशासन की अनदेखी के चलते खेल मैदान न रह कर टैक्सी स्टैंड बन चुका है। हालात यहां तक गंभीर बन चुका है कि यहां एक दो दर्जन नहीं, बल्कि सैकड़ों की संख्या में में टैक्सियां ट्रक तथा अन्य वाहन खडे़ देखे जा सकते हैं। शहर में आने वाले वाहनों ने तो इस स्थल को सुरक्षित स्थल समझ कर पार्किंग ही बना रखा है, लेकिन कोई भी प्रशासन अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।  इससे स्थानीय लोगों तथा खास कर युवाओं में रोष व्याप्त है। नादौन में युवाओं को खेलने के लिए इसके अतिरिक्त स्थल नहीं है। एक समय था जब बच्चे तथा युवा इस स्थल पर खेला करते थे। नादौन में सरकार ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परिसर में खेल छात्रावास तो बना दिया, परंतु यहां रह रहे प्रशिक्षु भी बिना मैदान के ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में कैसे खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। इस पर भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। इस मैदान के राजस्व अधिकार आजकल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन के नाम चल रहे हैं, परंतु स्कूल प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लगभग 15 वर्ष पहले जब प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नादौन आए थे, तो उन्होंने इस मैदान को उभारने के लिए इससे चारों ओर रानी जाली लगाने की घोषणा की थी, परंतु यह आदेश भी फाइलों तक ही सीमित रह गए। स्थानीय लोगों तनुज मैहरा, अनुज कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, मनोरंजन, सुभाष चंद, संजय कुमार, सुनील कुमार, चमन लाल आदि का कहना है कि जब भी कभी एक दो वर्ष बाद इस स्थान पर किसी बडे़ राजनेता की जनसभा तय होती है, तो प्रशासन इस मैदान की साफ-सफाई करवाता है, लेकिन बाद में इस कार्य को भूल जाता है। उन्होंने सरकार से इस मैदान की सुध लेने की मांग की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App