ट्रंप की ‘स्वदेशी’ राह

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

(डा. राजेंद्र शर्मा, जयपुर (ई-पेपर के मार्फत))

अमरीका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के साथ ही अमरीकी नागरिकों को स्वदेशी का संदेश दे दिया है। शपथ ग्रहण के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जिन दो बातों पर सर्वाधिक बल दिया, उनमें से एक है बाय अमरीकन-हायर अमरीकन, तो दूसरा संदेश है दुनिया से इस्लामी आतंकवाद का खात्मा। अमरीका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान लगातार विवादों से घिरे रहे और यह सिलसिला शपथ के अवसर पर भी जारी रहा। डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के गैर सियासी राष्ट्रपति हैं। टं्रप देश की कीमत पर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पहल करने के पक्ष में नहीं हैं। यह उनके चुनाव अभियान के समय ही साफ हो गया था। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर मेक अमरीका को अमलीजामा पहनाने का साफ संदेश दिया गया है। अब अमरीकी युवाओं को बेहतर शिक्षा, बेहतर रोजगार और बेहतर कारोबार के अवसर मिलेंगे। अमरीका की वीजा नीति में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि इससे आईटी क्षेत्र प्रभावित होगा और उसका असर भारतीय युवाओं पर भी साफ देखा जाएगा। कई भारतीयों को वहां से पलायन करना पड़ सकता है। ऐसे में भारत को इस अपेक्षित प्रभाव से बचने की पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App