ट्रक चालकों को बताए ट्रेफिक रूल्ज

By: Jan 13th, 2017 12:07 am

newsबरमाणा —  ट्रक चालकों व आपरेटरों को यातायात संबंधी जानकारी देने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बीडीटीएस के सभागार में रोड सेफ्टी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बरमाणा यातायात प्रभारी प्रकाश चंद और मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर ने आपरेटरों को रोड सेफ्टी के तहत विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया। यातायात प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि रोड सेफ्टी अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ट्रक चालकों व आपरेटरों को गाडि़यों लोडिंग, ओवर स्पीड, बेतरतीब पार्किंग और शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रोड सेफ्टी के अभियान के तहत स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इस संदर्भ में जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। लोगों द्वारा स्कूलों, कालेजों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस विभाग आयोजित की जा रही कार्यशालाओं को खूब सराहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार की बैठकों और कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App