ठियोग बाइपास पर खर्च होंगे 39 करोड़

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

शिमला  – सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य तथा बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया है और मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं की लगातार घोषणाएं एवं लोकार्पण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र ठियोग के लिए अनेकों सड़कों व भवनों के निर्माण सहित स्कूलों व स्वास्थ्य संस्थानों के स्तरोन्यन की घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने इस संदर्भ में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों पर प्रगति को लेकर सोमवार को यहां संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। शिमला में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी के बावजूद बागबानी मंत्री सचिवालय पहुंच गई थी और लोगों की समस्याएं सुनीं। स्टोक्स ने कहा कि ठियोग बाइपास के निर्माण के लिए भारत सरकार से 39 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है और शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर इसकी निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को औपचारिकताएं पूर्ण करवाने को कहा। नागरिक अस्पताल ठियोग के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे पूरा करने के लिए तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि का मामला स्वीकृति हेतु वित्त विभाग को भेजा गया है। ठियोग बस अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके लिए तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि का मामला वित्त विभाग को भेजा गया है। उन्होंने बस अड्डे की सुविधा क्षेत्र के लोगों को शीघ्र प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। ठियोग में शॉपिंग कांप्लेक्स की आधारशिला वर्ष 2014 में रखी गई थी और इसके लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण को भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है। बागबानी मंत्री ने इसका निर्माण आरंभ करने के लिए एसडीएम ठियोग की अध्यक्षता में शीघ्र एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य अगले एक माह के भीतर आरंभ किया जा सके। उन्होंने चार करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित करने के बावजूद मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू न करने पर असंतोष जाहिर किया और संबंधित विभाग को शीघ्र इसका कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री को अवगत करवाया गया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहोरी के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और इस पर 2.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App