ठियोग-हाटकोटी सड़क बंद, बसें फंसी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

ठियोग  – पिछले करीब नौ-दस दिनों से बिजली-पानी यातायात जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे अपर शिमला के लोग अब दोबारा से उसी स्थिति में आ गए हैं। सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण जिला के उपरी क्षेत्रों में ठियोग सहित अन्य इलाके यातायात के लिए बंद हो गए हैं। रविवार रात को हुई बर्फबारी के कारण अधिकतर बसें ठियोग, चौपाल, कोटखाई, रोहड़ू आदि क्षेत्रों में फंस गई हैं, जबकि इसके अलावा एनएच-पांच यातायात के लिए बंद है। कुफरी नारकंडा गलू में अधिक बर्फबारी के कारण यहां के लिए सोमवार को बसों की आवाजाही नहीं हो पाई है।  इस कारण रामपुर-किन्नौर के लिए बसें वाया सुन्नी होकर भेजी गई हैं। परिवहन निगम के तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस संगरोली ने बताया कि वे खुद छराबड़ा तक बेहद मुश्किल से पहुंच पाए हैं और सड़क की हालत ठीक न होने के कारण बसों को नहीं भेजा जा सका है। उन्होंने बताया कि, जो बसें रविवार शाम को रूट पर भेजी गई थीं वे वापस शिमला नहीं पहुंच पाई हैं। रात के समय अधिक बर्फ गिरने से रोड बंद हो गए थे। उधर, बर्फ को हटाने के लिए एनएच -पांच की ओर से जेसीबी डोजर ओढी से गलू तक तैनात की गई हैं, जबकि इसके अलावा विभाग के मजदूर भी बर्फ को हटाने के लिए तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सोलन मंडल की अलग से मशीनरी कुफरी-छराबड़ा के बीच कार्य कर रही है। रामपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता पासंग नेगी ने बताया कि कुफरी, फागू, गलू तथा मतियाना की ओर मशीनें काम कर रही हैं। बर्फबारी के कारण ठियोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आपूर्ति भी लोगों को तंग करती रही और ठियोग सहित सैंज, मतियाना आदि में इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठियोग में बिजली के लगने वाले बार-बार कट के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह अभी भी पिछली बर्फबारी के कारण बिजली की आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका है, जिससे यहां पर बिजली की आपूर्ति को लेकर इन क्षेत्रों में लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ठियोग में पानी की योजनाएं भी काम नहीं कर रही हैं, जिससे ठियोग शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को बर्फ के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। ऊपरी शिमला के खडापत्थर, चौपाल, खिड़की आदि को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने में काफी समय लग सकता है क्योंकि इन क्षेत्रों में इस बार अधिक बर्फ गिरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App