डाक्टरों के इंतजार में बीता दिन

By: Jan 24th, 2017 12:07 am

newsनाहन —  हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय आह्वान पर सोमवार को जिला सिरमौर के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रखी गईं, परंतु चिकित्सकों ने सामान्य ओपीडी नहीं की। अपनी पुरानी मांग मेडिपर्सन एक्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर एकदिवसीय सामूहिक अवकाश के तहत जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के अलावा पांवटा व राजगढ़ स्थित उपमंडल अस्पतालों के अलावा ददाहू, हरिपुरधार, शिलाई, संगड़ाह, सराहां, राजपुर, सतौन, कालाअंब आदि स्थानों पर पीएचसी, सीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे। हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष डा. विनय कुमार व महासचिव डा. एवी राघव ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा लंबे समय से मेडिपर्सन एक्ट को गैर जमानती बनाने की मांग की जा रही है, परंतु सरकार इस मांग को नजरअंदाज कर रही है। चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने मेडिपर्सन एक्ट को गैर जमानती नहीं बनाया तो हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर एसोसिएशन 24 जनवरी से दो फरवरी तक काले बिल्ले लगाकर विरोध जताएंगे तथा तीन से 12 फरवरी तक सभी चिकित्सा अधिकारी सुबह दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राक करेंगे। 13 फरवरी को एक दिन का सामूहिक अवकाश किया जाएगा। एसोसिएशन के जिला प्रशासन डा. विनय कुमार ने बताया कि एसोसिएशन बीते तीन साल से लगातार सरकार व प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर मिल रहा है, लेकिन सरकार लगातार इस मांग को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि लगातार असामाजिक तत्त्वों द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ सरकारी संस्थानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। संघ ने मांग की सरकार शीघ्र इस मांग पर विचार करे। सोमवार को जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में सरकारी संस्थानों के करीब सात से आठ दर्जन चिकित्सा अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

मरीज परेशान

चिकित्सा अधिकारियों की सोमवार को एकदिवसीय हड़ताल के दौरान भले ही जिला सिरमौर के नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़ जैसे बड़े अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं, परंतु फिर भी नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में ओपीडी में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। केवल आपातकालीन सेवाओं में तैनात चिकित्सा अधिकारी ही मरीजों को उपचार हेतु मिल रहे थे। इसके अलावा छोटे स्वास्थ्य संस्थानों जहां पर एक-एक चिकित्सक था वहां पर लोगों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में लोगों में रोष भी नजर आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App