डीपी एवी कान्वेंट का भरोसा कायम

By: Jan 17th, 2017 12:04 am

कांगड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों का सर्वांगीण विकास सर्वोपरि

कांगड़ा— विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प धर्मपाल सोनी डीपी एवी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगड़ा ने कम समय में ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर अभिभावकों के भरोसे को कायम रखा है। गुप्ता गंगा रोड कांगड़ा पर स्थित इस स्कूल को 2001 में पांचवीं कक्षा तक दस विद्यार्थियों से शुरू किया गया था। आज यहां जमा दो तक की शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों की संख्या इस स्कूल में 800 का आंकड़ा पार कर गई है। स्कूल की प्रबंधक मोनिका सोनी कहती हैं कि इस विद्यालय के विकास एवं अभूतपूर्व सफलताओं को प्राप्त करने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। प्रत्येक अध्यापक समर्पित भावना से विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करवा कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करता है। उसी का परिणाम है कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिणामों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसका श्रेय मोनिका सोनी उच्चकोटि के कुशल व प्रभावशाली अध्यापकों को देती हैं। उनका कहना हैं क्वालिटी एजुकेशन देने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। करीब तीन कनाल के भू-खंड पर बने इस विद्यालय में 35 कमरे खुले व हवादार हैं, जिनमें बैंच, कुर्सियां व मेज इत्यादि की माकूल व्यवस्था है। पेयजल की सुविधा के लिए वाटर कूलर, लड़के-लड़कियों के लिए साफ-सुथरे शौचालय, फूलों से सुसज्जित सुंदर प्रांगण व खेल का मैदान यहां उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान का हृदय होता है। यहां पाठक विभिन्न अनुभवों, समस्याओं तथा प्रश्नों को लेकर उपस्थित होते हैं। इस स्कूल के पुस्तकालय में भी पांच हजार से अधिक ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें बच्चों के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं। पुस्तकालय में 400 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज सोनी ने बताया कि पिछले साल दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 14 बच्चे मैरिट में थे तथा चार बच्चों को लैपटॉप भी दिए गए, जबकि जमा दो कक्षा में पांच विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया है। पंकज सोनी कहते हैं कि इस स्कूल के साथ धर्मपाल सोनी का नाम जुड़ा है, जो क्षेत्र में शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रहे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब इस स्कूल को एसओएस का अध्ययन केंद्र भी बनाया है। श्री सोनी के मुताबिक इस स्कूल में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी व कम्प्यूटर लैब मौजूद हैं। इसके अलावा स्मार्ट क्लास लैब भी विद्यार्थियों के लिए बनाई गई हैं। विद्यार्थियों का शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो, इसके लिए खेल का मैदान भी स्कूल में मौजूद है। जहां खेलकूद गतिविधियां करवाई जाती है। क्वालिटी शिक्षा प्रदान करने के लिए 32 शिक्षक स्कूल में मौजूद है। पंकज सोनी ने बताया कि उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के भीतर सत्यप्रियता, कर्त्तव्यनिष्ठा, धर्मभावना पैदा हो, वे अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित हों। नैतिक मूल्यों को समझें, सन्मार्ग पर चलें, ऐसी शिक्षा देने का प्रयास यहां लगातार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App