डेढ़ लाख युवाओं को कौशल विकास भत्ता

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

दधोल —  कौशल विकास भत्ता सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा होता है। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी बिलासपुर मोहम्मद अमीन शेख चिश्ती ने कौशल विकास भत्ता योजना के प्रचार के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत भराड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 500 करोड़ की कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की गई है, इसके अंतर्गत 110 करोड़ खर्च करके एक लाख 52 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया है। जिला बिलासपुर में गत चार वर्षों के दौरान 9847 युवाओं को छह करोड़ 60 लाख 82 हजार 500 रुपए की राशि कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत वितरित की गई। वर्तमान वित्त वर्ष में 2800 पात्र  युवाओं को दो करोड़ 35 लाख 20 हजार 500 रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत वितरित की गई। उन्होंने कहा कि पात्र युवाओं को प्रति माह 1000 रुपए तथा 50 प्रतिशत से अधिक अक्षमों को 1500 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कौशल विकास भत्ता निगम स्थापित करके 65000 युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने का प्रावधान किया गया है। कौशल विकास के लिए एशियन विकास बैंक की 640 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत हुई है। इस अवसर पर फोक मीडिया शो के माध्यम से नाटक ‘नई उमंग नई तरंग’ में नट्ट और नट्टी की भूमिका में कुमारी रीना व राजकुमार पटियाल ने आकर्षक भावभंगीमाओं और उत्कृष्ठ संवाद अदायगी से समां बांधे रखा, जबकि अक्षम युवक और युवती की भूमिकाओं में सुरेश वर्मा व कुमारी रेणुका ने जीवंत अभिनय करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। नाटक में प्रेरक के अभिनय के लिए विकास कुमार व फूला चंदेल ने दर्शकों को बारीकी से कौशल विकास भत्ता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 82 साल की बुजुर्ग के अभिनय को नीलम शर्मा ने बखूबी निभाकर जहां नाटक को गति प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App