डेरा अंबोआ में प्रवचनों की बौछार

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  क्षेत्र के डेरा अंबोआ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक कृष्ण कन्हैया जोशी ने व्यासगद्दी पर विराजमान होकर श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग पर अपनी अमृत वाणी से प्रवचन कर श्रीकृष्ण की लीलाओं का सरल एवं सहज अंदाज में व्याख्यान किया। इस मौके पर उन्होंने अपने भजनों से आए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की भजन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा आरंभ की। जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया पंडाल में उत्सव जैसा माहौल नजर आने लगा। श्रद्धालु भजनों की धुनों पर देर तक झूमते रहे। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को मथुरा से नंदबाबा के यहां ले जाते हुए वासुदेव की झांकी सजाई गई। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। व्यासगद्दी पर विराजमान कथावाचक कृष्ण कन्हैया जोशी जी ने बताया कि कंस ने अपनी मृत्यु के भय से देवकी व वासुदेव को बेडि़यों से बांधकर जेल में डाल दिया था, लेकिन जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। जेल के सारे प्रहरी सो गए और जेल के ताले अपने आप खुल गए। उसके बाद वासुदेव ने भगवान श्रीकृष्ण को नंद बाबा के यहां पहुंचा दिया। भगवान के जन्म की कथा के दौरान भजनों का गायन हुआ जिस पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर भगवान श्री कृष्ण जी के रंग में खूब झूमे। श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर खूब माखन टॉफियां खिलोने आदि बांटे गए।  गद्दी नशीन बाबा राकेश शाह ने कहा कि भगवन कृष्ण भक्त प्रिय हैं, जो गोमाता को प्यार करते हैं, जबकि गोमाता का तिरस्कार करने वालों को कभी भी प्रभु का प्यार नहीं मिलता। उन्होंने सभी भक्तों से आह्वान किया कि गोसेवा करें और अपनी कमाई का एक निश्चित हिस्सा गोसेवा में लगाएं। इस मौके देवानंद महाराज, भाजपा नेता सुशील कालिया, देवेन शर्मा, सुरेंद्र मोहन, संदीप, प्रदीप धीर सहित सैकड़ों की तादाद में उपस्थित भक्तों ने कृष्णजन्म की महत्ता को जाना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App