डेरा परोल ने चूमी बास्केटबाल ट्रॉफी

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

टौणीदेवी  – टौणीदेवी में आयोजित दो दिवसीय शहीद अनिल मेमोरियल बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें पूर्व सैनिक निगम के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष कर्नल वीसी लगवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में हमीरपुर के साथ ही कांगड़ा, मंडी व बिलासपुर जिलों की एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल डेरा परोल व कांगड़ा की टीमों के बीच हुआ। इसमें डेरा परोल की टीम ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी तथा मैच 70-38 के बडे़ अंतर से अपने नाम कर लिया। उपविजेता टीम कांगड़ा के रोहित कुमार को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया। इससे पहले पहला सेमीफाइनल डेरा परोल व टौणीदेवी अकादमी के बीच खेला गया। इसमें डेरा परोल ने टौणीदेवी अकादमी टीम को 48-36 के अंतर से पटकनी दी। दूसरे सेमीफाइनल में कांगड़ा की टीम ने जय माता टौणीदेवी की टीम को 40-30 से हराया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया तथा शहीद अनिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। सफल आयोजन के लिए उन्होंने कमेटी को बधाई दी। उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से 2100 रुपए भी प्रदान किए। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक व शहीद अनिल के भाई रितेश चौहान के साथ ही बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान अजय कुमार, पटनौण के उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, अमरनाथ चौहान, डा. आरसी डोगरा, सुशील पठानिया, रविंद्र, हैप्पी, कृष्ण चंद, प्रीतम हल्कू, बबली, अजय शर्मा, मिंटी, छोटू, सुरेश, सुरजीत चौहान व त्रिलोक चंद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App