डोली वार्ड में आएगा भरपूर पानी

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

सुजानपुर  —  अब तक पानी समस्या से जूझ रहा शहर का डोली वार्ड पानी से पूरी तरह तर होगा। विभाग आईपीएच ने टैंक निर्माण के बाद अब सीधी पाइप लाइन डालकर उसे भरने का भी प्रबंध कर लिया है। अब तक डोली वार्ड व सुजानपुर शहर को एक ही पाइप लाइन से पानी सप्लाई होती आई है। इसके चलते डोली के वार्ड नंबर तीन, चार व पांच में अकसर पानी किल्लत रहती थी, लेकिन अब विभाग ने इस समस्या को पूरी तरह खत्म करते हुए अलग से पाइप लाइन डाल दी है। मुख्य टैंक वार्ड नंबर एक के ढांगू मोहल्ला में है, वहां से पूरे शहर के वार्ड नौ को पानी सप्लाई होती थी। पानी सप्लाई एक ही पाइप द्वारा दी जाती थी। इस कारण डोली एरिया पानी की कमी से जूझता था। हाल ही में विभाग ने डोली में करीब अढ़ाई लाख लीटर क्षमता वाला टैंक निर्माण भी करवाया था, लेकिन पानी की कमी लगातार वार्डों में रह रही थी। इस समस्या का पूरी तरह निवारण करते हुए हाल ही में आईपीएच विभाग ने नए सिरे से डोली वार्डों व टैंक भराई हेतु अलग से पाइप लाइन डाली दी है, जिसने कार्य करना भी शुरू कर दिया है। अब डोली वार्डों हेतु अलग पानी सप्लाई व शहर के अन्य वार्डों मुख्य बाजार हेतु अलग पानी सप्लाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App