ड्यूटी पर लेट पहुंचे, तो अबसेंट

By: Jan 20th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू  —  जोनल अस्पताल कुल्लू में आने वाले अधिकारी व कर्मचारी अगर लेट-लतीफी बरतेंगे, तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुवार को जोनल अस्पताल कुल्लू में प्रशासन ने दो बायोमीट्रिक मशीनें लगा दी है। देर से आने व जल्दी जाने वाले कर्मचारियों को अब अपनी समयसारिणी में सुधार करना होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मसले को उठाया था कि जोनल अस्पताल कुल्लू के कई अधिकारी तीन या चार बजते ही घर की ओर रवाना हो जाते हैं। इस कारण अस्पताल में तैनात अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब बायोमीट्रिक मशीनलगने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आना होगा। अस्पताल के मुख्य गेट पर एक बायोमीट्रिक मशीन स्थापित कर दी गई है, वहीं सीएमओ स्टाफ के लिए सीएमओ के कमरे के बाहर एक बायामीट्रिक मशीन लगाई गई है। वहीं, शिफ्ट में आने वाले कर्मचारियों को भी अब अपनी हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन के जरिए ही लगानी होगी।  सीएमओ से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तक को बायोमीट्रिक मशीन के जरिए हाजिरी लगानी पड़ेगी। वहीं, अगर कोई कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है, तो उसकी अब्सेंट भी लग सकती है। ऐसे में अब जोनल अस्पताल कुल्लू में डाक्टरों को समय पर हाजिरी लगानी होगी। कुल्लू शहर के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के इस कदम की काफी सराहना की है। वहीं, जो लोग दूरदराज से इलाज करवाने के लिए कुल्लू पहुंचते हैं, उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वाईडी शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल में दो बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित की गई हैं। अब अगर कोई डाक्टर या कर्मचारी कोताही बरतता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App