ड्राफ्ट्समैन को हटे 12 साल की शर्त

By: Jan 13th, 2017 12:01 am

एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से उठाया मामला, जल्द मांगी राहत

धर्मशाला  —  जूनियर ड्राफ्ट्समैन बनने के लिए 12 साल अनुभव की शर्त को हटाने की मांग ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन ने उठाई है। साथ ही इतना अधिक समय लगने से प्रदेश में ड्राफ्ट्समैन के रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में ड्राफ्ट्समैन के खाली पदों की बढ़ रही संख्या को लेकर एसोसिएशन ने चिंता व्यक्त की है।  गुरुवार को प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष मनमोहन सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई। मनमोहन पठानिया ने कहा कि वर्तमान में राज्य में ड्राफ्ट्समैन बनने के लिए 17 साल का समय लगता है। पदोन्नति के लिए इतना अधिक समय होने से ड्राफ्ट्समैन के रिक्त पदों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़़ती जा रही हैं। उन्होंेने कहा कि पहले जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर 2400 ग्रेड-पे पर रखा जाता है तथा 3200 ग्रेड-पे पाने के लिए दो वर्ष का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पांच साल जूनियर ड्राफ्टसमैन के कार्यकाल के बाद 12 साल अनुभव होने पर उन्हें ड्राफ्ट्समैन के पद पर पदोन्नति दी जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में पंजाब सरकार ने इसको संशोधित करके जूनियर ड्राफ्ट्समैन से ड्राफ्ट्समैन बनने के लिए अनुभव के समय को कम कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने 1989 में पंजाब की अधिसूचना को तो प्रदेश में लागू कर दिया, लेकिन 2012 में संशोधित अधिसूचना को अब तक लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से जूनियर ड्राफ्ट्समैन से ड्राफ्ट्समैन बनने के लिए अनुभव की 12 साल की शर्त को कम करने की मांग उठाई है। बैठक में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सतीश कुमार, ओपी ठाकुर, सुरेश कुमार चौधरी, अजय कुमार, गगन सिंह पठानिया, नारायण सिंह, अनिता कुमारी, मीनाक्षी, सुमंगला देवी, सुशील कुमार, रमेश चंद, कुलदीप धीमान, मिलाप भंडारी, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, चेतन चौहान, लेखराज, ओम प्रसाद, सुरेश, विकास व राकेश आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App