ढलियारा को चाहिए तहसील

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

ढलियारा – ढलियारा के लोगों को भले ही बीते पांच माह मुख्यमंत्री के दौरे से कुछ न मिला हो, लेकिन लोगों की आशाएं अभी भी बरकरार हैं कि जल्दी ही ढलियारा को तहसील का तोहफा मिल सकता है। इस संदर्भ में पंचायत प्रधान जरनैल सिंह, पूर्व प्रधान अशोक, जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी, सेवादल के अध्यक्ष अमित ठाकुर, युवक मंडल अध्यक्ष सुमित, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष मुकेश पंडित ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल्द ढलियारा में तहसील और अस्पताल खोला जाए। उन्होंने बताया कि बीते पांच माह पहले ढलियारा में मुख्यमंत्री दौरे के दौरान देहरा के लोगों द्वारा ढलियारा कालेज के विज्ञान भवन उद्घाटन में भारी भीड़ के बीच ढलियारा वासियों की दो ही मांगें रही थीं, जो कि अस्पताल और तहसील थी। वर्तमान में पूर्व एमएलए योगराज व पूर्व एमएलए निखिल ने देहरा इत्यादि इलाके में वीरभद्र सिंह की छवि को खूब चमकाया था। कई कार्यक्रमों के दौरान भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने भाषण के दौरान ढलियारावासियों को यह आश्वासन दिया था। देहरा-रक्कड़-डाडासीबा का मध्य भाग ढलियारा पड़ता है। यदि परागपुर में तहसील मिलती है, तो पहले ढलियारा के लोग इसके हकदार हैं, लेकिन विकास के मामले में देखा जाए, तो ढलियारा क्षेत्र के गांव 25 वर्ष पीछे चले गए हैं। ढलियारा वासियों ने पहली बार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिल-जुलकर सीएम का स्वागत ही नहीं किया, बल्कि उनके स्वागत में सारे व्यापारियों ने बाजार बंद करके महाविद्यालय के उद्घाटन में हिस्सा भी लिया था। इस दौरान कई पंचायतों द्वारा ढलियारा में अस्पताल और तहसील के लिए प्रस्ताव डालकर इन मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा था।

फरवरी माह में लोगों को बंधी आस

ढलियारा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि फरवरी माह में जसवां परागपुर दौरे में मुख्यमंत्री से इन दोनों मांगों की आस रहेगी कि इस दौरे के दौरान वह इसे पूरा करेंगे। पंचायत सदस्यों व एनएसयूआई ढलियारा महाविद्यालय इकाई के सदस्यों ने कहा कि यदि ढलियारा से पहले परागपुर को तहसील का दर्जा दिया गया, तो सभी लोग इसका कड़ा विरोध करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App