ताईक्वांडो में हिमाचल को तीन मेडल

By: Jan 17th, 2017 12:06 am

चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की बेटियों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर

NEWSबीबीएन— इंडियन वूमैन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहली नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल की तीन बेटियों ने तीन पदक अपने नाम किए हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-आठ स्थित न्यू पब्लिक स्कूल में आयोजित पहली वूमैन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने जौहर दिखाए। लैजेंडस मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व किया। दिल कुमारी ने 36 किलोभार वर्ग में ब्रांज मेडल, सुष्मिता सिंह ने 49 किलोभार वर्ग में सिल्वर और प्रियम भंडारी ने 59 किलोभार वर्ग में ब्रांज मेडल हासिल किया। हिमाचल की टीम कोच ममता कुंवर व टीम मैनेजर समीर कुमार ने बताया कि देश के 17 राज्यों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हिमाचल की टीम ने प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन मेडल प्रदेश के नाम करवाए। समापन समारोह के दौरान चंडीगढ़ की एमपी किरण खेर, चंडीगढ़ की मेयर आशा जायसवाल, काउंसलर रविकांत ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। ममता कुंवर ने बताया कि लैजेंडस मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने बीते दिनों हुई कुछ प्रतियोगिताओं में उम्दा व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बद्दी व प्रदेश का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन किया है। इससे पहले धर्मशाला में हुई प्रतियोगिता में भी अकादमी की छात्राओं ने शानदार प्रर्दशन किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App