तिनन वैली में हालडा मनाया

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

उदयपुर  —  जिला लाहुल-स्पीति में इन दिनों हालड़ा उत्सव घाटी में धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।  मंगलवार को हालड़ा उत्सव का शुभांरभ गाहर घाटी से शुरू हुआ।   देर रात को तिनन वैली में हालड़ा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां पर कुल्लू जिला में रह रहे लाहुलवासियों ने भी यहां हालड़ा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। कुल्लू में तिनन के रहने वाले लाहुल के विभिन्न गांववासियों ने भी यहां मिलकर जेजे रिसोर्ट में हालड़ा उत्सव मनाया। घाटी के लोगों ने एक मौके पर बड़ी-बड़ी मशालें  जलाईं। इसके बाद सभी ने नाच-गाना करते हुए हालड़ा उत्सव की बधाई एक-दूसरे को दी। इस मौके पर विभिन्न तरह से व्यंजन भी परोसे गए। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर यहां निजी होटल में सभी अतिथियों का लाहुली परंपरा के अनुसार शगुन करते हुए स्वागत किया गया। नंद लाल, देवेंद्र, सुरेंद्र, अमर चंद का कहना है कि जो लोग कुल्लू में नौकरी कर रहे हैं व यहां रहे हैं, वे सभी मिलकर हालडा उत्सव को इसी तरह के हर साल मनाते हैं।  इस उत्सव को निजी होटल में मनाया गया, ताकि सभी लोग एक साथ एक जगह पर एकत्रित हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App