तीन खिलाड़ी खेल कल्याण योजना को सिलेक्ट

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

मंडी— जिला में खेलों व खिलाडि़यों को बढ़ावा देने व प्रेरित करने के लिए चलाई गई खेल कल्याण योजना के तहत तीन राष्ट्रीय खिलाडि़यों का चयन किया गया है, जबकि नौ अन्य खिलाड़ी कमेटी द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार पात्र नहीं पाए गए। उक्त आवेदकों में पांच राष्ट्रीय  खिलाड़ी बिना प्रशिक्षक एवं प्रमाण पत्र में कमियां, जबकि चार खिलाडि़यों ने वर्ष 2016 के दौरान राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग नहीं लिया है। इसके चलते उक्त नियमों के कारण नौ खिलाडि़यों के आवदेन अस्वीकार हुए हैं। वहीं, चयनित खिलाडि़यों में गत वर्ष महाराष्ट्र में आयोजित  राष्ट्रीय एलेटिक्स क्रॉस कंट्री में कांस्य पदक विजेता जोगिंद्रनगर के सावन भरवाल, गुजरात में राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी स्पर्धा के कांस्य पद विजेता अनिल कुमार और मध्य प्रदेश में खेली गई बॉक्सिंग स्पर्धा की कांस्य पदक विजेता पल्लवी शामिल है। चयनित खिलाडि़यों को जिला क्रीड़ा परिषद मंडी द्वारा योजना के तहत एक खिलाड़ी को प्रति माह एक हजार रुपए डाइट मनी और वर्ष में एक बार खेल के सामान के लिए पांच हजार रुपए  की राशि मिलेगी। बता दें कि 2020 में होने वाले ओलपिंक को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त ने यह योजना की शुरू की है, जिसके कुछ चुनिंदा खिलाडि़यों को प्रशासन की तरफ से डाइट मनी दी जाएगी।  प्रशासन की यह योजना केवल 20 जूनियर वर्ग के खिलाडि़यों के लिए होगी। कम खिलाड़ी चयनित होने पर जिला प्रशासन ने अब इस योजना के तहत उन खिलाडि़यों को भी मौका देने के आदेश दिए हैं। जिन्होंने वर्र्ष 2014-15 व 2015-16 में राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक जीता है, लेकिन खिलाडि़यों को परिषद द्वारा निर्धारित मापदंड पूर्ण करने होंगे। दो वर्षों से खेल रहे खिलाडि़यों को 31 जनवरी तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय मंडी में अपने आवेदन जमा करवाने होंगे। इस बारे में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी प्रदीप धीमान का कहना है कि निर्धारित मापदंड के अनुसार तीन खिलाडि़यों का चयन किया है, जबकि नौ खिलाड़ी पात्र नहीं पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App