तीन चरणों में चलेगा विशेष प्रचार अभियान

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  जिला में तीन चरणों में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी  अमीन शेख चिश्ती ने देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के फोक मीडिया के कलाकार जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।  उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 21 जनवरी को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्र में स्वास्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर धबीरी, बड़सर व हमीरपुर के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 21 जनवरी को घुमारवीं विधानसभा की छत व करलोटी पंचायत में, जबकि झंडूता विधानसभा के बड़गांव व भड़ोलीकलां, 22 जनवरीं को घुमारवीं की हटवाड़ व सलाआं पंचायत तथा झंडूता विधानसभा क्षेत्र में बुहाड़ व धनीपखर पंचायत में तथा 23 जनवरी को घुमारवीं की डंगार व लेहड़ीसरेल पंचायत में, जबकि झंडूता की कलोल व घंढीर पंचायत में तथा 24 जनवरी को भराड़ी व मसौर पंचायत में, झंडूता विधानसभा क्षेत्र की कोसरियां तथा झंडूता पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे चरण में हिमालयन कला एवं संस्कृति समिति घुमारवीं द्वारा श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में पहली फरवरी को भाखड़ा व घवांडल पंचायत में, दो फरवरी को टोबां व नीलां पंचायत में, तीन को स्वारघाट व तंबौल पंचायत तथा चार को नम्होल व दयोथ पंचायत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। नटराज कला मंच घुमारवीं द्वारा सदर विस क्षेत्र में छह फरवरी से विशेष प्रचार अभियान का चौथा व अंतिम चरण आरंभ किया जाएगा, जिसमें पंजगाइ व बरमाणा, सात को कुठेड़ा व तलयाणा, आठ को बंदला व नोग पंचायत में तथा नौ फरवरी को चलहैली व रोहिण पंचायत में सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए फोक मीडिया गु्रप कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App