तीन महीने से नहीं मिली पेंशन

By: Jan 19th, 2017 12:01 am

परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी मंच सरकार के रवैये से नाराज

 रैत— अक्तूबर से दिसंबर, 2016 तक तीन माह की पेंशन का भुगतान निगम प्रबंधन व राज्य सरकार द्वारा आज दिन तक नहीं किया गया है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संख्या प्रदेश में लगभग पांच हजार है। परिवहन मंत्री द्वारा पेंशन 15 जनवरी तक देने का आश्वासन कुछ दिन पहले दिया था, लेकिन अभी तक तीन महीने की पेंशन नहीं मिली है। ये शब्द हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेश महासचिव बीर सिंह चौहान ने कहे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा सत्र  के दौरान तपोवन में मुख्यमंत्री से मिला था तो उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि एचआरटीसी के लिए बहुत पैसा देता हूं, लेकिन एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी तीन-तीन माह की पेंशन, दो-दो वर्ष से ग्रेच्युटी व लीव-एन-कैशमेंट के भुगतान को तरस रहे हैं। यहां तक कि मार्च, 2016 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को दस माह बीत जाने पर भी आज तक न तो उन्हे पेंशन लगाई गई है और न ही उन्हें कोई वित्तीय लाभ दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ते की दो किस्तों 12 प्रतिशत का भुगतान भी निगम प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि कमेटी की शीघ्र बैठक बुलाई जाए व पेंशन सहित सभी वित्तीय लाभों का भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मंच की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अगले महीने बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सचिवालय में  विशाल धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसकी सभी जिम्मेदारी राज्य सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App