तीन महीने से पेंशन को इंतजार

By: Jan 2nd, 2017 12:01 am

एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी नाराज, सरकार जल्द करे समाधान

धर्मशाला —  हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को पिछले तीन माह से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। पेंशन न मिलने के कारण रिटायर्ड कर्मियों को आर्थिक तौर पर परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, मार्च 2016 के बाद से रिटायर्ड हुए कर्मियों को न पेंशन और न ही अन्य आर्थिक लाभ दिए गए हैं। हिमाचल परिवहन पेंशनर कल्याण संघ के महासचिव रघुवीर सिंह ने कहा कि अपनी समस्याआें को लेकर संघ के पदाधिकारी विस के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व परिवहन मंत्री जीएस बाली से तपोवन में मिले थे। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी समस्याआें का समाधान कर लाभ दिया जाएगा। रघुवीर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याआें का अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर से दिसंबर माह तक की पेंशन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि निगम से मार्च के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को न तो पेंशन और न ही रिटायरमेंट के अन्य आर्थिक लाभ प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को जुलाई, 2015 तथा जनवरी व जुलाई 2016 से 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान नहीं किया गया है। इसके अलावा 65, 70 व 75 वर्ष आयु के उपरांत पांच, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ भी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर आर्थिक लाभ न मिलने के कारण अपना गुजर-बसर करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिटायर्ड कर्मियों को पेंशन व अन्य आर्थिक लाभ नहीं मिल रहे हैं, लेकिन निगम प्रबंधन परिवहन मंत्री को गलत सूचनाएं देकर गुमराह कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App