तीसरी बार बढ़ा मालभाड़ा

By: Jan 17th, 2017 12:01 am

डीजल के दाम बढ़ने पर नालागढ़ ट्रक यूनियन ने किया 35 पैसे का इजाफा

बीबीएन —  डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन ने भी मालभाड़े में 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से इजाफा कर दिया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। ट्रक यूनियन ने लगातार तीसरी बार मालभाड़े की दर में बढ़ोतरी की है। मौजूदा समय में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों व उद्यमियों के लिए डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मालभाड़े में वृद्धि किसी झटके से कम नहीं है। भाड़ा बढ़ने से स्थानीय उद्योगों में उत्पाद की लागत दर बढ़ना तय है, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ में दस हजार से अधिक ट्रक हैं, जो प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में तैयार होने वाले उत्पादों को हिमाचल समेत अन्य राज्यों में पहुंचाने व कच्चे माल को बाहर से लाने का एकमात्र परिवहन का जरिया है। यहां उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार रात से डीजल की कीमतों में 1.3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ ने भी 35 पैसे प्रति किमी की दर से भाड़ा बढ़ा दिया है। बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ के कारोबारियों व उद्यमियों का कहना है कि डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी कारोबारियों व उद्यमियों पर भारी पड़ रही है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी का खुदरा बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में अब उद्यमियों को कच्चा माल मंगवाने तथा तैयार माल को भेजने के लिए ज्यादा ढुलाई लागत अदा करनी होगी। नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष विद्यारतन ने बताया कि डीजल महंगा होने के बाद यूनियन ने नियमानुसार भाडे़ की दरों में प्रति किलोमीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि बीबीएनआईए के साथ ट्रक आपरेटर यूनियन का समझौता हुआ है कि अगर एक रुपए डीजल का रेट बढ़ता है तो उसी हिसाब से 35 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा।

अब इतना भाड़ा

जगह      पुराना रेट  नया रेट

कोलकाता 52020    52650

बंगलूर     70015    70905

चेन्नई     80700    81715

गाजियाबाद           14050    14205

शिमला    9555      9600

मुंबई      49835    50465


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App