तीसरी बार रोहतांग से लौटा उड़नखटोला

By: Jan 31st, 2017 12:15 am

18 यात्रियों के साथ साच के लिए भरी थी उड़ान

newsभुंतर – कबायली जिला लाहुल-स्पीति के बाद पांगी के साच हेलिपैड के लिए यात्रियों के साथ सोमवार को उड़े हेलिकाप्टर को खराब मौसम के कारण सैर-सपाटा कर रोहतांग दर्रे से वापस लौटना पड़ा। लिहाजा, कबायली यात्रियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार हेलिकाप्टर को खराब मौसम के कारण रोहतांग दर्रे से वापस लौटना पड़ा है। लाहुल स्पीति और पांगी के लिए होने वाली हेलिकाप्टर की उड़ानों के लिए खराब मौसम विलेन बना हुआ है। इसके कारण कबायली यात्रियों को बार-बार निराश होना पड़ रहा है और कई कार्य भी लटक रहे हैं। दूसरी ओर जीएडी के लिए भी लाहुल और पांगी के लिए उड़ानों को पूरा करवाना चुनौती बनता जा रहा है। हवाई सेवा समिति के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार साच हेलिपैड के लिए उड़ान निर्धारित थी और 18 यात्रियों को लेकर हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण रोहतांग से ही हेलिकाप्टर को वापस आना पड़ा। उधर, कई अहम कार्यों और परिजनों के पास जा रहे कबायली यात्रियों को भी आधे घंटे के सैर-सपाटे के बाद भुंतर एयरपोर्ट में ही निराश होकर उतरना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App