तैयार रहें, फिर हो सकती है बर्फबारी

By: Jan 13th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू  – उपायुक्त कुल्लू यूनुस खान ने जिला के सभी अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा तथा बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने गुरुवार को बचत भवन में पिछले दिनों बर्फबारी से जिला में सड़क, बिजली, पानी तथा अन्य नुकसान की समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि गत दिनों बर्फबारी से जिला में लगभग सात करोड़ 41 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व अधिकारी वर्ग आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 जनवरी तक  पूरे प्रदेश तथा जिला में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए जिला में कार्यरत व निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं की मशीनरी का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों से भी किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य व बिजली विभाग के मंडल अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने को प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को भी पर्यटक स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित भूषण, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग राजीव सूद, सीएमओ वाईडी शर्मा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच केआर कुल्लवी, डीएसपी शिव चौधरी, डीआरओ रमन घरसंगी सहित आईटीबीपी व एसएसबी के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App