थरूर के निशाने पर इंग्लैंड

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

जयपुर में बोले कांग्रेस नेता, अंग्रेजों ने लूटी भारतीय अर्थव्यवस्था

newsजयपुर – कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ब्रिटिश कंपनी ने अपने मुनाफे के लिए भारत के व्यापार को चौपट किया और अंग्रेजों के जाने के बाद 20 सालों तक देश की अर्थव्यवस्था मुख्य धारा में नहीं आई। जयपुर में चल रहे साहित्यकार सम्मेलन में राज की याद विषय पर उन्होने कहा कि 16वीं शताब्दी में अंग्रेजी कंपनी लूट के मकसद से भारत आई और देश का धन दौलत लूट कर ले गई। उन्होंने कहा कि इस लूट के बाद ही दुनिया के शब्दकोष में लूट शब्द जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इसका दूसरा शब्द हिंदी में शैंपू है। उन्होंने कहा कि कुछ हद तक ब्रिटिशों ने भारत की अर्थव्यवस्था को दृढ़ता प्रदान की, लेकिन व्यापार की बात करें तो भारतीय लोग अंग्रेजों के आने से पहले ही व्यापार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उस समय इंग्लैंड में दुकानदार अधिक मुनाफा लेने के लिए भारत में बनी वस्तुएं अपनी दुकानों पर रखते थे। एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में विदेशी कंपनियों का सहयोग रहा है, लेकिन फ्रांस एवं ब्रिटेन की कंपनियों के बीच अलगाव हुआ तो इसका खामियाजा भारत को ही उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि देश के स्कूलों में रामायण एवं महाभारत को विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए। इसके बाद नन्ही कली-कुपोषण एवं बच्ची विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं और खासकर बच्चियों में कुपोषण ज्यादा देखने को मिलता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App