थानेश्वर इलेवन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

ठियोग— नारकंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवान में दिव्य लोक युवक मंडल शिवान सांगरी द्वारा आयोजित की गई दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन अवसर पर ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे भाजपा नेता राकेश वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उनके साथ विशेष रूप से ठियोग भाजपा मंडल के अध्यक्ष दीपराम वर्मा ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। समापन अवसर पर खेले गए फाइनल मैच में प्रथम थानेश्वर इलेवन शिवान, द्वितीय आशकी इलेवन कंडयाली रहा। प्रथम आने वाली टीम को ट्रॉफी तथा 3300 रुपए की राशि दी गई, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ 1500 रुपए की नकद राशि दी गई। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने विजेता टीमों की पुरसकार भी बांटे व दिव्य लोक युवक मंडल शिवान सांगरी को अपनी ऐच्छिक निधि से 3100 रुपए की नकद राशि भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में जागृति आई है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है व खेलों के साथ-साथ युवाओं पर क्षेत्र का विकास करने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है व देश की दशा व दिशा बदली है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान को विकसित करने का भी आश्वासन खिलाडि़यों को दिया। इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया व खेल कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह भी राकेश वर्मा को भंेट किया गया। इस अवसर पर खेल कमेटी के प्रधान सुनील वर्मा ने भी अपने विचार रखे। ठियेाग कुमारसैन मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए खिलाडि़यों की प्रशंसा की और कहा कि इससे ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के मंडल प्रवक्ता अश्वनी बक्शी, शिमला जिला युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी अंकुश ठाकुर, स्थानीय पंचायत शिवान के उप प्रधान गीताराम मेहता, अनंतराम वर्मा, पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष नारकंडा ब्लॉक अरुण ठाकुर, प्रकाश वर्मा, राजकुमार, अश्वनी खाची, दिनेश व राकेश सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App