‘दंगल’ देख…सुजानपुर आश्रम के बच्चे बागबाग

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

सुजानपुर – सुजानपुर बाल आश्रम के नौनिहालों ने हमीरपुर सिनेमाघर में दंगल मूवी देखी। विभागीय कर्मियों के साथ बाल आश्रम के बच्चों को यह फिल्म मोटिवेशन के तहत दिखाई गई। फिल्म में मेहनत, कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कभी हार नहीं माननी चाहिए। चाहे वह लड़का है या लड़की, को आधार बनाकर जिला प्रोग्राम अधिकारी के निर्देशों पर बच्चों को यह फिल्म दिखाई गई। इस कड़ी में सरकार के प्रयासों के साथ-साथ सिनेमाघर मालिकों ने भी इस तरह से बाल आश्रम के बच्चों को अपनी ओर से टिकट में 20 प्रतिशत रेट कटौती कर उन्हें फिल्म दिखाई। जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष मॉल हमीरपुर में सुजानपुर बाल आश्रम के 22 बच्चों में से 20 बच्चों ने दंगल फिल्म देखी। दोपहर 12ः10 बजे के लगे शो में छात्रों ने फिल्म के दौरान अच्छी सीख लेते हुए खूब मौज-मस्ती भी की। फिल्म दिखाने का खर्चा सरकार की ओर से वहन किया गया। सिनेमाघर में इस तरह फिल्म दिखाने का विभाग का यह पहली बार उठाया गया कदम है। बाल आश्रम के बच्चों ने भी जहां सिनेमाघर को पहली बार देखा, वहीं फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखना उनके लिए किसी मनोकामना को पूरा होना जैसा था। बहरहाल जिला प्रोग्राम अधिकारी व उपायुक्त हमीरपुर के ही प्रयासों का यह असर है कि बाल आश्रम, वृद्ध आश्रमों में रह रहे लोगों, बच्चों को सरकार घर जैसा माहौल जैसी सुविधाएं दे रही हैं। जिला प्रोग्राम अधिकारी वंदना चौहान के हवाले से जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक सुजानपुर बाल आश्रम तिलक राज ने बताया कि विभाग की ओर से 20 बच्चों को दंगल फिल्म दिखाई गई है। वहीं, एमडी अंतरिक्ष मॉल पूजा ढटवालिया ने बताया कि बाल आश्रम के बच्चों को प्रति टिकट 20 प्रतिशत की छूट दी गई है, ताकि सरकार के साथ-साथ हम अपनी इन बच्चों के प्रति जिम्मेदारी निभा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App