दंगे-फसाद की बातें करने वाले चुप

By: Jan 10th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर   —  बड़े ओहदों पर बैठे कुछ लोग कह रहे थे कि नोटबंदी के 50 दिनों के चलते देश में दंगे फसाद हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लोग आराम से एटीएम व बैकों से पैसे निकाल रहे हैं, क्योंकि नोटबंदी का फैसला गरीबी व अमीरी की खाई कम करने के लिए लिया गया है। अनुराग ठाकुर सोमवार को बडू कालेज में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को आगे लाने के लिए वह एक ऐसा कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं, जिमसें नार्थ ईस्ट के सभी राज्यों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम को सालाना हिमाचल प्रदेश में ही आयोजित किया जाएगा, ताकि युवाओं को बेहतर मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के एक नरेंद्र के सपने को यानी स्वामी विवेकानंद के सपने को दूसरा नरेंद्र यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में पूरा करेंगे। समापन समारोह में पहुंचने पर नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों ने सांसद अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर के बढि़या आयोजन पर नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।  भारत देश में 30 से अधिक भाषाएं और बोलियां बोली जाती हैं, लेकिन तिरंगे को उठाते ही सब अपना क्षेत्र और राज्य को भूल कर भारत माता की जय बोलते हैं। इतनी विविधता होने के बावजूद पूरा राष्ट्र एकजुट है। भारत की 65 फीसदी युवा आबादी की तरफ आज दुनिया का हर देश देख रहा है और इसी युवा शक्ति के दम पर भारत आगे बढे़गा ऐसी मैं आशा करता हूं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अंदर और देश के बाहर संयोजित रूप से ऐसी ताकतें हैं, जो आंतकवाद और नक्सलवाद जैसी हिंसात्मक गतिविधियों से युवाओं को खोखला नहीं कर पाए, तो अब नशे का आदी बना कर युवा शक्ति को खोखला कर रही है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। युवा केंद्र से जुड़े युवक मंडलों को खेल सामग्री भेंट की और अच्छा काम करने वाले खन्याऊ महिला मंडल को 25 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिभागियों की सांस्कृतिक रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रदेश भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App