दरकाली में गूंजे देशभक्ति के नारे

By: Jan 28th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – गणतंत्र दिवस पंचायत हैडक्वार्टर में भी बड़े जोश के साथ मनाया गया। मौसम खराब होने के बावजूद पंचायत नुमाइंदों ने अपने-अपने हैडक्वार्टर में तिरंगा फहराकर इस दिवस को धूमधाम से मनाया। हर पंचायत मुख्यालय में इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दरकाली पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान शीरू राम डबरैही, उपप्रधान चेतन पाकला, प्रदेश विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त उप कुल सचिव अर्जुन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक अंदाज में सभी का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस पर खूब वाहवाही लूटी। पंचायत प्रधान शीरू राम डबरैही ने अपने  संबोधन में कहा कि हमें शहीदों को भूलना नहीं चाहिए। उनकी शहादत से ही आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। वहीं दूसरी और बाहली पंचायत में गणतंत्र दिवस पर पंचायत परिषद के प्रधान वीरेंद्र भलूनी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने सभी को इस विशेष दिन की बधाई दी। वहीं तकलेच, देवठी, कूहल, भड़ावली, दत्तनगर, नीरथ, झाकड़ी में भी गणतंत्र दिवस पर कई प्रस्तुतियां आयोजित की गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App