दस्तावेज लीक प्रकरण में अपने ही एजेंसियों पर बरसे

By: Jan 13th, 2017 12:02 am

न्यूयार्क — अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पास उनके खिलाफ विवादस्पद दस्तावेज होने के लिए अपने ही देश की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह नाजी जर्मनी में रहने जैसा है। उन्होंने खुफिया एजेंसियों से लीक उस दस्तावेज को बेबुनियाद और झूठा करार दिया, जिसमें कहा गया है कि रूसी अधिकारियों के पास ट्रंप का विवादास्पद दस्तावेज है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है। शर्मनाक है कि खुफिया एजेंसियों ने एक ऐसी खबर को बाहर जाने दिया जो गलत है और झूठ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App