दस आईएएस, तीन एचसीएस तबदील

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

हरियाणा सरकार ने जारी की अफसरों के तबादलों की अहम सूची

चंडीगढ़— हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दस आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। आईएएस अधिकारी वी उमाशंकर, विशेष कार्याधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुक्त, नगर निगम गुरुग्राम का कार्यभार सौंपा गया है।  टीएल सत्यप्रकाश, मुख्य चौकसी अधिकारी, हुडा उपायुक्त गुरुग्राम, मुख्य प्रशासक माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुरुग्राम और आयुक्त नगरनिगम, गुरुग्राम को नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग का विशेष सचिव एवं निदेशक और सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य, भाषा एवं शिकायत निवारण विभाग का संयुक्त सचिव एवं निदेशक नियुक्त किया गया है। समीर पाल सरो, निदेशक, सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य, भाषा एवं शिकायत निवारण विभाग तथा विशेष सचिव सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य, भाषा एवं शिकायत निवारण तथा आतिथ्य विभाग प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम को उपायुक्त फरीदाबाद और विशेष सचिव एवं निदेशक, अतिथि विभाग तथा प्रबंध निदेशक, हरियाणा पर्यटन विकास निगम नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, रोहताश सिंह खरब, निदेशक मौलिक शिक्षा तथा विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को उपायुक्त, यमुनानगर और चंद्र शेखर, उपायुक्त फरीदाबाद तथा विशेष सचिव एवं निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को निदेशक, मौलिक शिक्षा तथा विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है। एसएस फुलिया, उपायुक्त यमुनानगर को राज्य परियोजना निदेशक, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद लगाया गया है। हरदीप सिंह, प्रशासक हुडा, पंचकूला तथा अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला को उपायुक्त गुरुग्राम, मुख्य प्रशासक  माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम नियुक्त किया गया है। गौरी पराशर जोशी, अतिरिक्त सचिव एवं निदेशक, पर्यटन विभाग को उपायुक्त पंचकूला और मुख्य प्रशासक, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, पंचकूला लगाया गया है। गरिमा मितल, उपायुक्त पंचकूला और मुख्य प्रशासक, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड, पंचकूला को मुख्य कार्यकारी, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, अमित खत्री, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम गुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है एचसीएस अधिकारी राम सरूप वर्मा, विशेष सचिव, सिंचाई विभाग, प्रबंध निदेशक, एचएसएमआईटीसी तथा प्रशासक, हुडा मुख्यालय, पंचकूला को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रशासक, हुडाए पंचकूला और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा, पंचकूला का कार्यभार सौंपा गया है। अशोक कुमार गर्ग, क्षेत्रीय प्रशासक, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के  अलावा संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, अनिल नागर, उपमंडल अधिकारी नागरिक, हांसी एवं नारनौंद को सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी नियुक्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App