दाड़ी जीप हादसे में तकनीकी विशेषज्ञों ने खंगाले सबूत

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

धर्मशाला   —  जिला मुख्यालय के समीपवर्ती दाड़ी में मकर संक्रांति के दिन हुई दुर्घटना की जांच को आगे बढ़ाते हुए रविवार को तकनीकी विशेषज्ञों ने घटना स्थल का दौरा किया।  विशेषज्ञों द्वारा जीप की जांच कर सबूत जुटाए गए हैं।  इसके चलते ही विशेषज्ञों ने तकनीकी जांच कर सबूत जुटाए हैं। इसकी रिपोर्ट विशेषज्ञों द्वारा पुलिस को सौंपी जाएगी। इसके अलावा इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले बगली के प्रवीण कुमार का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।  शनिवार को दोपहर बाद दाड़ी में टायर पेंचर की दुकान करने वाले प्रवीण कुमार को एक अनियंत्रित जीप ने दुकान के बाहर टक्कर मार दी थी। इसके बाद आरोपी चालक मोनू कुमार निवासी घियाणा कलां को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया था। आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में ही है। इसी के चलते विशेषज्ञों द्वारा भी जीप की जांच पुलिस द्वारा करवाई गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जीप की तकनीकी जांच भी करवाई गई है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। बहरहाल जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App