दिल्ली में खुला स्टिल फोटोग्राफी स्कूल

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

पैनासोनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया उद्घाटन, वीडियोगा्रफी सीखने की मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़— इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी, पैनासोनिक इंडिया प्रा. लिमिटेड ने शनिवार को अपनी तरह के पहले वीडियो एंड स्टिल फोटोग्राफ स्कूल का उद्घाटन किया। यहां कैमरा और कैमकार्डर में उपलब्ध पैनासोनिक 4के टेक्नोलॉजी का व्यापक अनुभव मिलेगा। यह स्टोर दिल्ली के कनॉट प्लेस में 850 वर्गफ ीट के क्षेत्र में स्थित है। प्रो.सेंटर की शुरुआत के साथ, पैनासोनिक का लक्ष्य अपने वर्तमान तथा भावी ग्राहकों के बीच 4के एवं 6के वीडियो टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना है। इस मंच के द्वारा ग्राहक कैमरा के काम तथा अन्य उत्पादों के संचालन के संबंध में पैनासोनिक के विशेषज्ञ स्टाफ से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। इन-डेप्थ जानकारी के लिए कैमरा प्रोफेशनल्स तथा अमेचर्स के लिए स्टोर पर हर पंद्रह दिन में हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण वर्कशाप चलाई जाएगी। यह पैनासोनिक माईक्रो  फोर थडर्स, वेडिंग कैमकार्डर, 4के कैमकार्डर तथा एवीसीसीएएम श्रृंखला की बारीकियों की जानकारी भी प्रदान करेगा। यहां पर ग्राहक इनोवेटिव उत्पादों एवं सेवाओं की पूरी श्रृंखला का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे, जो कंपनी ने हाल ही में लांच की है और स्टोर 2017 से इस स्टोर में भी उपलब्ध हो जाएगी। इस स्टोर द्वारा पैनासोनिक ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बना सकेगा। इस लांच के बारे में मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, पैनासोनिक को भारत में अपना पहला और एक्सक्लुसिव 4के सेंटर लांच करने की खुशी है। फोटोग्राफी की संस्कृति में जबरदस्त विकास तथा 4के की लोकप्रियता बढ़ने के साथ भारत पैनासोनिक के लिए एक विशाल बाजार के रूप में विकसित हुआ है। इस लांच के साथ हमारा लक्ष्य हमारे वर्तमान तथा भावी ग्राहकों को एक इंटरेक्टिव एवं इन्फार्मेटिव खरीदी का अनुभव प्रदान करना है। विभिन्न तरह के 4के एवं 6के उत्पादों की उपलब्धता तथा वर्कशाप के आयोजनों के साथ हम ग्राहकों से जुड़क र उनके खरीद के अनुभव को ज्ञानवर्धक तथा बेहतर बनाना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App