दुनिया का सबसे बड़ा ‘इलेक्ट्रॉनिक शो’ शुरू

By: Jan 4th, 2017 12:04 am

अमरीका के लास वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर टेक इवेंट ‘कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2017’ मंगलवार को शुरू हुआ। आठ जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में दुनिया भर की जानी-मानी टेक कंपनियां नए प्रोडक्ट्स/गैजेट्स लांच करेंगी। हालांकि, यह आधिकारिक रूप से पांच जनवरी से शुरू होगा, लेकिन मीडिया इवेंट्स मंगलवार से ही शुरू किए जा चुके हैं। क्यूलएलईडी टीवी, स्मार्टफोंस, पीसी, लैपटॉप, वीआर डिवाइस, स्मार्ट स्कार्फ, ब्रेल डिस्प्ले वाला एंड्रॉइड, सेल्फ ड्राइविंग और इलेक्ट्रिक कारों के साथ कई नए एडवांस फीचर्स वाले प्रोडक्टस का ऐलान भी शो में किया जाएगा। इस शो में ब्रिटेन का एक स्टार्टअप ऐसा फ्रिजकैम पेश करेगा है, जो अलर्ट करता रहेगा कि कौन-सी चीजें पुरानी हो रही हैं और उनसे कौन-सी रेसिपी बनाई जा सकती हैं। शो में भाग लेने आए एक फ्रेंच स्टार्टअप ने एक खास डिवाइस बनाई है। इसकी मदद से बच्चे दादी-नानी की कहानियां (बेडटाइम स्टोरीज) खुद क्रिएट कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App