दुनिया में छाने को तैयार कांगड़ा का ‘डी क्रूज क्रू डांस ग्रुप’

By: Jan 27th, 2017 10:20 pm

DHDकांगड़ा— दिल्ली में हुए हिप हाप डांस इंटरनेशनल इंडिया चैंपियनशिप का पहला पड़ाव कांगड़ा के ‘डी क्रूज क्रू डांस ग्रुप’ ने पार कर लिया है। अब सेमीफाइनल की तैयारियों के लिए ग्रुप के सदस्य जुट चुके हैं। ग्रुप के सदस्यों की ख्वाहिश है कि वे विश्व स्तर के इस डांस कंपीटीशन में विदेश जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करें। यह इस डांस ग्रुप का जुनून ही है, जो उन्हें कामयाबी दिलवाने में मददगार साबित हो रहा है। वैसे जीत का परचम लहराना तो इस ग्रुप ने पिछले साल ही शुरू कर दिया था। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाने के लिए ग्रुप के सदस्य पसीना बहा रहे हैं। कांगड़ा के इस ग्रुप का चयन मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल के लिए कर लिया गया है। ग्रुप के सदस्य मुंबई में होने वाले सेमीफाइनल को लेकर रोमांचित भी हैं और उत्साहित भी। यहां हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए वे डांस के पूर्वाभ्यास में जुटे हुए हैं। अंकित व सूरज सहित ग्रुप के आठ सदस्य डांस कंपीटीशन के लिए पूर्वाभ्यास करने के साथ-साथ शाहपुर में डांस स्टूडियो चलाकर डांस की चाहत रखने वाले युवक-युवतियों को डांस सिखा रहे हैं। विकल कहते हैं कि धर्मशाला में दशहरा उत्सव सहित अनेक मंचों पर उनके ग्रुप को परफार्मेंस करने का मौका मिला है। विदेशी डांसर से उन्हें प्रेरणा मिलती है और सीखने का मौका मिलता है। उनके ग्रुप की बेहतरीन परफार्मेंस की वजह से ही उन्हें सेमीफाइनल में जाने का मौका मिला है। अगला पड़ाव पारकर हसरत पूरी करने की इच्छा है।

‘दिव्य हिमाचल’ ने दिलाई पहचान

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-4’ में विजेता रहे सीनियर ग्रुप ‘डी क्रूज कू्र डांस ग्रुप’ ने हाल ही में हिप हाप डांस इंटरनेशनल इंडिया चैंपियनशिप के लिए नॉर्थ इंडिया के दिल्ली में हुए प्री-सेमीफाइनल में बाजी मार ली है। प्री-सेमीफाइनल में नॉर्थ इंडिया की 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। डांस ग्रुप के सदस्य विकल कश्यप कहते हैं कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उपलब्ध करवाए गए ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच से उनके ग्रुप को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं मिला, बल्कि ख्याति भी मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App