दुनिया से कटा जनजातीय क्षेत्र, दिक्कतें बढ़ीं

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

चंबा —  धौलाधार व जास्कर पर्वत शृंखला के इर्द-गिर्द व आंचल में बसने वाले पहाड़ी जिला चंबा में अब तो सुविधाएं भी बर्फ बन गई हैं। पिछले तीन दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व मैदानों में मूसलाधार बारिश से चंबा में जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मैदानी व शहरी क्षेत्रों को छोड़ कर माध्यम व पहाड़ी वाले क्षेत्रों में तीन दिनों से हुई ताबड़तोड़ बारिश व बर्फबारी से  अंधापन छा गया है। जनजातीय क्षेत्र पांगी, भरमौर के अलावा चुराह, बैरागढ़, चांजू, जसौरगढ़, सलूणी का लंगेरा, किहार व हिमगिरि का क्षेत्र दुनिया से कट हो गया है। उक्त क्षेत्रों में दो दिनों से यातायात की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बारिश व बर्फबारी से गिरी तारों व पोल से  जुगनु के सहारे लोग जीवन यापन कर रहे हैं।  इसके साथ ही चंबा के आधे क्षेत्रों में संचार सेवांए भी पूरी तरह से ठप हो गई हैं, जिससे रिश्तेदारों के अलावा घरों से बहार रह रहे अपनों से संपर्क भी कट हो गया है। चार माह के सूखे के बाद बिगड़े मौसम के मिजाज से पहाड़ पूरी तरह से बर्फ से लकदक  हो गए हैं। पर्यटन नगरी डलहौजी खजियार, काला टोप, जोत भरमौर, पांगी बैरागढ़, व सलूणी में आने वाले पहाड़ी क्षेत्रों में दो से तीन फुट बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही माध्यम क्षेत्रों में पांच से छह इंच बर्फ बारिश हुई है। भारी बारिश-बर्फबारी से चंबा का तापमान शून्य से नीचे जमाव बिंदू पर रिकार्ड किया गया है। तापमान में आई गिरावट से पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोग घरों में ही दुबक गए हैं।

सर्वर बंद ,नहीं हो रही बुकिंग

चंबा-हिमाचल पथ परिहवन निगम की सर्वर बंद होने से  शनिवार को दिनभर बुकिंग नहीं हो पाई। एडवांस के अलावा उसी दिन लांग रूट का सफर करने वाले यात्री सुबह से ही टिकट काउंटर पर सर्वर के चलने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाई है। बीच में एकआध दफा एक-आध घंटा ही सर्वर चलने से एडवांस बुकिंग के लिए आए  यात्री वापस लौट गए। लोहड़ी पर्व को देखते हुए छुट्टी के बाद सोमवार को एक बार फिर से काउंटर पर टिकट बुक करवाने वालों की भीड़ जुट सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App